देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आफत बरस रही है. भारी बारिश के कारण सभी नदी और बरसाती गदेरे उफान पर है. ऐसे समय में नदी और नालों के आसपास जाने का मतलब जान जोखिम में डालना है. सोमवार को रायपुर थाना क्षेत्र के सोमनाथ नगर इलाके के एक कार उफने नाले में बहने लगी थी. जब से हादसा हुआ एक व्यक्ति कार में मौजूद था.
कार के नाले में बहने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो पता चला कि कार कुछ दूर जाकर फंस गई थी. रेस्क्यू टीम जैसे-कैसे रस्सों के सहारे कार तक पहुंची, लेकिन कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. पुलिस ने कार चालक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है.