देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. प्रदेश में भारी बारिश (Uttarakhand heavy rain) से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मॉनसून से पहले नगर निगम (Municipal Corporation Dehradun) की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ नगर निगम दावा कर रहा है कि शहर के सभी मुख्य नदी नालों की सफाई हो चुकी है, तो वहीं सुभाष रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट (Dehradun Subhash Road Complex) में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से पार्किंग में खड़ी एक कार जलमग्न हो गई. व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम से शिकायत की जाती है, लेकिन नगर निगम की टीम सफाई के लिए नहीं आती है.
बता दें कि नगर निगम द्वारा लगातार मॉनसून से पहले नदी नालों की सफाई को लेकर दावे किए जाते हैं. लेकिन यह दावे मॉनसून से पहले फेल नजर आ रहे हैं. देहरादून में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. देर रात की बारिश से शहर के कई नाले उफान पर बह रहे हैं और कई जगह पानी भर गया. भारी बारिश से देहरादून के सुभाष रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भर गया और बेसमेंट में खड़ी मर्सडीज कार डूब गई.