उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्री मॉनसून की बारिश ने खोली दून नगर निगम की पोल, डूब गई पार्किंग में खड़ी कार - Municipal Corporation Dehradun

मॉनसून से पहले नगर निगम (Municipal Corporation Dehradun) की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ नगर निगम दावा कर रहा है कि शहर के सभी मुख्य नदी नालों की सफाई हो चुकी है, वहीं सुभाष रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट (Dehradun Subhash Road Complex) में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से पार्किंग में खड़ी एक कार जलमग्न हो गई.

Dehradun heavy rain
पार्किंग में खड़ी कार डूबी.

By

Published : Jun 29, 2022, 2:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. प्रदेश में भारी बारिश (Uttarakhand heavy rain) से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मॉनसून से पहले नगर निगम (Municipal Corporation Dehradun) की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ नगर निगम दावा कर रहा है कि शहर के सभी मुख्य नदी नालों की सफाई हो चुकी है, तो वहीं सुभाष रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट (Dehradun Subhash Road Complex) में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से पार्किंग में खड़ी एक कार जलमग्न हो गई. व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम से शिकायत की जाती है, लेकिन नगर निगम की टीम सफाई के लिए नहीं आती है.

बता दें कि नगर निगम द्वारा लगातार मॉनसून से पहले नदी नालों की सफाई को लेकर दावे किए जाते हैं. लेकिन यह दावे मॉनसून से पहले फेल नजर आ रहे हैं. देहरादून में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. देर रात की बारिश से शहर के कई नाले उफान पर बह रहे हैं और कई जगह पानी भर गया. भारी बारिश से देहरादून के सुभाष रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भर गया और बेसमेंट में खड़ी मर्सडीज कार डूब गई.

पढ़ें-बारिश का कहर: कपकोट में ANM सेंटर ध्वस्त, बेरीनाग में नाले में बहा व्यापारी

व्यापारियों का कहना है कि कॉम्प्लेक्स के आसपास नगर निगम की टीम आती है, लेकिन कॉम्प्लेक्स के सामने बने नालों की सफाई नहीं की जाती है. जिस कारण यह सभी नाले चोक हो गए हैं और कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भर गया है. नगर निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

गौर हो कि उत्तराखंड में बीते दिन से हो रही बारिश कहर बनकर टूट रही है. भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक के अशो में स्थापित उपकेंद्र ANM सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनते नाले में बह गया. बीती देर रात देहरादून मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हो गया. जिससे यातायात करीब 2 घंटे बाधित रहा. लोनिवि की टीम ने रात को ही मलबा हटाकर मार्ग खोल दिया. हालांकि सुबह फिर से मार्ग बंद हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details