उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो लोग जख्मी - मसूरी पुलिस

मसूरी में देहरादून जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि, कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

Car overturned on road in Mussoorie
मसूरी में अनियंत्रित होकर पलटी कार

By

Published : Sep 25, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 4:28 PM IST

मसूरीःबार्लोगंज रोड पर एक कार हादसे का शिकार (Mussoorie Car Accident) हो गई. यहां तेज रफ्तार कार हिल बर्ड स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कार सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका महरम पट्टी किया गया.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी पूजा रानी पुत्री सेवा राम और इमरान पुत्र अनवर अली कार संख्या DL 8 CAN 1734 से मसूरी से देहरादून जा रहे थे. तभी मसूरी-टिहरी बाईपास रोड से बार्लोगंज जाने वाली रोड पर हिल बर्ड स्कूल के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई. जो दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई.

मसूरी में अनियंत्रित होकर पलटी कार.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा

वहीं, कार सवार दोनों लोगों को मामूली चोटें आई है. स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस ने कार को सड़क से हटा दिया है. मसूरी पुलिस का कहना है कि मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई. जिससे कार पलट गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

Last Updated : Sep 25, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details