ऋषिकेश:ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने देर रात पंजाब नंबर की एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. आवाज सुनकर आसपास में बैठे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसी तरह उन्होंने कार में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल हुई दो महिला श्रद्धालुओं को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. घायलों की पहचान 63 वर्षीय सुखविंदर कौर और 32 वर्षीय मंजीत कौर निवासी अमृतसर के रूप में हुई है.
पंजाब की दो महिला श्रद्धालु घायल: बताया जा रहा है कि महिला श्रद्धालु अपने परिवार के साथ अमृतसर से श्री हेमकुंड साहिब धाम के दर्शनों के लिए जा रही थीं. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कैसे टकराई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने ब्रेक फेल होने की बात लोगों को बताई है. चर्चा इस बात की भी है कि जी-20 के कार्यक्रम को लेकर डिवाइडर की रंगाई पुताई की गई है. मगर डिवाइडर पर अभी तक वाहनों की लाइटों से रात को चमकने वाला रेडियम और रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं.