उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी से दून लौट रही कार हुई अनियंत्रित, पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत - Road accident in Dehradun

Car collides with tree in Dehradun देहरादून में देर रात हुये सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भिजवाया. चार युवकों में से दो युवकों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई.

Road accident in Dehradun
देहरादून में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 9:04 PM IST

देहरादून: कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में अंतर्गत शनिवार देर रात को राजपुर रोड होटल कालसन के सामने कार पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें कार सवार चार व्यक्ति घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घटना में घायल चार लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया. जहां दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बता दें शनिवार देर रात स्विफ्ट कार से चार व्यक्ति जयेश निवासी मोहनी रोड डालनवाला, शिवा राणा निवासी अजबपुर खुर्द, कुशराग चौधरी निवासी शान्ति विहार, गोविन्द गढ़ और इशांत गहलोत निवासी चुक्खूवाला सभी मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर राजपुर रोड होटल कालसन के सामने पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही कोतवाली डालनवाला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सरकारी और प्राइवेट वाहनों से मैक्स हॉस्पिटल, दून हॉस्पिटल और कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया. साथ ही घायलों के परिजनों को भी सूचित किया. आज इलाज के दौरान दो युवक शिवा राणा और कुशाग्र चौधरी की मौत हो गई.

पढे़ं-धीरज साहू की काली कमाई पर उत्तराखंड बीजेपी का 'अटैक', कांग्रेस को बताया 'इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी'

कोतवाली डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया शिव राणा देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था. कुशाग्र चौधरी जर्मनी में जॉब करता था, जो कुछ समय पहले ही देहरादून वापस आया था. सभी युवक रात में मसूरी से वापस देहरादून आ रहे थे.तभी ये घटना हुई. उन्होंने कहा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 10, 2023, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details