उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कोलूखेत रोड पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, शख्स गंभीर रूप से घायल - Car hit bike on Mussoorie to Kolukhet road

मसूरी के कोलूखेत रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार गहरी खाई में जा गिरा. घटना के बाद कार सवार भाग निकला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कार की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 10:49 AM IST

मसूरीःदेहरादून मसूरी मार्ग कोलूखेत के पास पानी वाले बैंड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार शख्स गहरी खाई में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में बाइक सवार को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर भेजा.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि बाइक सवार 40 वर्षीय अमित पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार निवासी राजपुर थाना देहरादून अपनी बाइक से मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था. इस दौरान कोलूखेत रोड पर पानी वाले बैंड पर पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार गहरी खाई में जा गिरा.
ये भी पढ़ेंः कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, देखें वीडियो

फिलहाल बाइक सवार को 08 की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द कार का पता लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि घायल बाइक सवार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. पूरे मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details