मसूरी: टिहरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर सुवाखोली के पास सोमवार देर शाम एक कार खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. दोनों घायल हो गए. घायलों के नाम संदीप नौटियाल और प्रवीण नौटियाल निवासी ऋषिकेश है. दोनों सगे भाई है.
जानकारी के मुताबिक संदीप और प्रवीण मां सुरकंडा देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी सुवाखोली के पास कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में दोनों घायल हो गए थे.