विकासनगर: त्यूणी थाना क्षेत्र के हनोल-मोरी मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है. बताया जा रहा है कि एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार सभी 6 लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.
विकासनगर में हनोल-मोरी मार्ग पर खाई में गिरी कार, 6 घायल - Accident on Hanol-Mori road
विकासनगर में हनोल-मोरी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सभी 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 5 को हल्की चोटें हैं, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
विकासनगर सड़क हादसा
पढ़ें- हरिद्वार: खेत में मिला शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक का शव, जांच में जुटी पुलिस
थाना ट्यूनी प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि कार में 6 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी को उपचार के लिए त्यूणी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के 5 लोगों की छुट्टी कर दी गई जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.