ऋषिकेश:बीते देर रात गूलर के पास एक कार हादसे का शिकार (Rishikesh road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.
ऋषिकेश के पास खाई में गिरी कार, तीन लोग गंभीर घायल - खाई में गिरी कार
बीते देर रात गूलर के पास एक कार हादसे का शिकार (Rishikesh road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हो गए. कार पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. तभी शिवपुरी के बीच में गूलर पुल के पास वाहन खाई में गिर गया.
गौर हो कि बीते रोज देर रात SDRF को पुलिस चौकी व्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Rishikesh car accident) हुई है. जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है. सूचना मिलते ही HC सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम (Rishikesh SDRF Rescue) मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. वाहन UK07 DS 8486 पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था. व्यासी और शिवपुरी के बीच में गूलर पुल के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गया.
पढ़ें-पौड़ी से दिल्ली जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौके पर मौत
वाहन में 3 लोग सवार थे, जो घायल थे. SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक रस्सी के माध्यम से घायलों तक पहुंच बनाई. जिसके बाद धीरे-धीरे तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. वहीं घायलों के नाम चालक अनिल कुमार, निवासी पौड़ी, विक्रम सिंह, निवासी पौड़ी और किशन लाल निवासी पौड़ी बताया जा रहा है.