विकासनगर: बड़कोट मोटर मार्ग पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया (car accident in Vikasnagar) है. लखवाड़ बैंड के पास कार खाई में जा गिरी (Car fell into a ditch). इस हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी विकासनगर भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, लखवाड़ बैंड के पास कार जिस खाई में गिरी है, वो करीब 100 मीटर गहरी है. थाना कालसी प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि वाहन विकास नगर से लखवाड़ की ओर जा रहा था. फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों एवं 108 को भी दी गई.
पढ़ें-Pauri Bus Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने घायलों का जाना हाल
ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 के जरिए सरकारी अस्पताल विकासनगर भेजा. विकासनगर हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
घायलों के नाम-
- हिमांशु चौहान (32वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जेएस चौहान निवासी ग्राम पोस्ट मुंधान तहसील कालसी जनपद देहरादून.
- वंदना नेगी चौहान (30 वर्ष) पत्नी हिमांशु चौहान निवासी निवासी ग्राम पोस्ट मुंधान तहसील कालसी जनपद देहरादून.
- सिम्मी चौहान (29 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय जेएस चौहान निवासी निवासी ग्राम पोस्ट मुंधान तहसील कालसी जनपद देहरादून.
- गीता राणा (54 वर्ष) पत्नी प्रीतम राणा निवासी रोहडू मूधोल थाना त्यूणी जनपद देहरादून.
- सुशीला चौहान (56 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय जेएस चौहान निवासी रोहडू मूधोल थाना त्यूणी जनपद देहरादून.