विकासनगर: त्यूणी चकराता मोटर मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना त्यूणी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और त्यूनी अस्पताल ले गयी. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, डॉक्टर की टीम ने घायल तीनों व्यक्तियों का प्रथामिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार त्यूणी चकराता मोटर मार्ग पर सिलवाड़ा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला. पुलिस टीम घायलों को त्यूनी अस्पताल ले गयी. डॉक्टर नरेंद्र राणा ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.