विकासनगर: चकराता मसूरी मोटर मार्ग पर कार चुरानी के पास गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि देर रात चकराता मसूरी मोटर मार्ग पर हुंडई कार गहरी खाई में जा गिरी. वहीं, कार में सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई.
विकासनगर में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक मौत - विकासनगर खाई में गिरी कार 1 की मौत 2 घायल
विकासनगर चकराता मसूरी मार्ग पर कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लगो जख्मी बताए जा रहे हैं.
car accident
पढ़ें:भारत सभी लोगों तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित कर पाएगा?
वहीं, एसडीआरएफ के एसआई निरंजन बड़थ्वाल ने बताया कि सूचना पर तत्काल चकराता से एसडीआरएफ की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची. जहां कार लगभग 300 मीटर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी. जहां से दो व्यक्तियों को मामूली चोट आई हैं और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.