विकासनगरः कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस व राजस्व कर्मी की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया ले जाया गया.
विकासनगर से चकराता की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें चिंवा-आराकोट उत्तरकाशी के रहने वाले जयेंद्र सिंह चौहान व उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी को गंभीर चोटें आई हैं.
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.