देहरादून: राजधानी से पांवटा साहिब की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में समा गई. सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चला रही है. लेकिन अभी तक कार और उसमें सवारों का कुछ भी पता नहीं लग पाया है.
कोतवाली विकासनगर के एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि मटक माजरी के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार शक्ति नहर में गिरी है. मौके पर एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं.