मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में थाना कैंपटी क्षेत्र एक जीप बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि जीप सेब लेकर सांकरी से विकासनगर की तरफ जा रही थी, कैंपटी क्षेत्र की चौकी नैनबाग से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर खरसोन क्यारी में जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग भिजवाया गया है.