उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, चार लोग घायल - 4 people injured in Mussoorie

कैंपटी क्षेत्र एक जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

Mussoorie Accident
मसूरी एक्सीडेंट

By

Published : Aug 10, 2020, 10:04 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में थाना कैंपटी क्षेत्र एक जीप बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जीप खाई में गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल.

पुलिस ने बताया कि जीप सेब लेकर सांकरी से विकासनगर की तरफ जा रही थी, कैंपटी क्षेत्र की चौकी नैनबाग से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर खरसोन क्यारी में जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग भिजवाया गया है.

पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां: मसूरी में मार्ग खोलते समय पलटी जेसीबी मशीन, चालक घायल

बताया जा रहा है कि वाहन को विजेंद्र (20) चला रहा था. हादसे में वाहन चालक विजेंद्र समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये. जिसमें जय प्रकाश और हीरा तिवारी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details