मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर किमाड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. गनीमत ये रही कि चालक कार खाई में गिरने से पहले बाहर कूद गया और उसकी जान बच गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मसूरी-किमाडी मार्ग से 3 किलोमीटर पहले एक इंडिगो कार संख्या UK07-TA-8130 ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू हो गई और खाई की ओर जाने लगी. इसी बीच 24 वर्षीय चालक अनिल राठौड़ निवासी कुसुम विहार, देहरादून कार से कूद गया और अपनी जान बचा ली.