देहरादूनःहिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगे आसन बैराज के मटक माजरी कुंजाग्राट में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पांवटा से देहरादून की ओर आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन शवों को बरामद किया है. जबकि, लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ को लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे के करीब छह लोग कार में सवार होकर चंढीगढ हॉस्पिटल से एक मरीज को लेकर अपने घर कोटद्वार लौट रहे थे. तभी पांवटा साहिब-देहरादून मार्ग पर ढकरानी क्षेत्र के मटक-माजरी कुंजाग्रांट के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर से बचने के लिए चालक ने कार को सड़क से बाहर की ओर मोड़ दिया, इसी बीच चालक ने कार पर अपना संतुलन खो बैठा और कार सीधे शक्ति नहर में जा गिरी. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दो लोगों को नहर से बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि, बाकी लोग नगर में बह गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी कुल्हाल को दी.