उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसा: शक्तिनहर में गिरी कार, 3 की मौत, एक लापता

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगे आसन बैराज के मटक माजरी कुंजाग्राट के पास एक कार शक्तिनहर में गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने कूदकर जान बचाई. वहीं, एक व्यक्ति लापता है.

विकासनगर में कार शक्ति नहर में गिरी

By

Published : Mar 15, 2019, 5:10 PM IST

देहरादूनःहिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगे आसन बैराज के मटक माजरी कुंजाग्राट में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पांवटा से देहरादून की ओर आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन शवों को बरामद किया है. जबकि, लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ को लगाया गया है.


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे के करीब छह लोग कार में सवार होकर चंढीगढ हॉस्पिटल से एक मरीज को लेकर अपने घर कोटद्वार लौट रहे थे. तभी पांवटा साहिब-देहरादून मार्ग पर ढकरानी क्षेत्र के मटक-माजरी कुंजाग्रांट के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर से बचने के लिए चालक ने कार को सड़क से बाहर की ओर मोड़ दिया, इसी बीच चालक ने कार पर अपना संतुलन खो बैठा और कार सीधे शक्ति नहर में जा गिरी. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दो लोगों को नहर से बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि, बाकी लोग नगर में बह गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी कुल्हाल को दी.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी और एसआई मुकेश कुमार.


वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि रात होने के चलते पुलिस को इस रेस्क्यू अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. शुक्रवार सुबह सात बजे एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से हादसे का शिकार हुई कार और तीन शवों को बाहर निकाला गया. जबकि, एक व्यक्ति लापता है. जिसकी तलाश जारी हैं.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दर्शनी देवी (65), मतिराम (72) (पति, पत्नी) निवासी उदयरामपुर कोटद्वार और विमलेश निवासी गांव शाख्या, मैठानी कोटद्वार शामिल हैं. जबकि, गुड्डू नाम का युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. वहीं, हादसे में संजय और गणेश चंद सकुशल है. चश्मदीद संजय ने बताया कि वो अपने परिवार की महिला मरीज दर्शनी देवी को चंडीगढ़ हॉस्पिटल से वापस कोटद्वार लेकर आ रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार एक डंपर से बचने के चक्कर में चालक ने कार पर अपना संतुलन खो दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details