उत्तराखंड

uttarakhand

त्यूणी क्षेत्र के भुनाड गांव के समीप खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 4:38 PM IST

त्यूणी क्षेत्र के भुनाड गांव के पास एक कार अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई है.

vikasnagar
खाई में गिरी कार

विकासनगर: त्यूणी क्षेत्र के भुनाड गांव के समीप कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार सारनी गांव से छजाड़ की तरफ जाते समय भुनाड गांव के पास ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा.

खाई में गिरी कार.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार की सड़कों पर बेखौफ घूमता दिखा गुलदार, CCTV कैमरे में हुआ कैद

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अविनाश पुत्र दीवान सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी सारणी गांव त्यूणी की हादसे में मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details