उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर कार सवार ने मां-बेटे का मारी टक्कर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत - छिद्दरवाला इंटर कॉलेज

ऋषिकेश में एक तेज रफ्तार कार सवार ने देहरादून हरिद्वार एनएच पर सड़क किनारे खड़े मां-बेटे को कुचल दिया. इस दुर्घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कार सवार को पकड़कर कार कब्जे में ले लिया. वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:44 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग (Dehradun Haridwar National Highway) पर छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के समीप सड़क किनारे खड़े मां बेटे को हाई स्पीड कार (Mother son hit by high speed car) ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया और कार को कब्जे में लेकर रायवाला थाने ले गई.

रायवाला थाना पुलिस (Raiwala Thana Police) से मिली जानकारी अनुसार, सुबह 5 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला इंटर कॉलेज (Chhindarwala Inter College) के सामने एक कार ने सड़क किनारे खड़े मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हादसे में मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी हैं. पूछताछ करने पर पता चला की कार बिलासपुर हिमाचल से हरिद्वार जा रही थी.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर: कच्ची शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में बरामद हुआ माल

रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने कहा कि मृतकों की पहचान त्रिलोक सिंह (41 वर्ष) और उनकी मां भवानी देवी (63 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि भवानी देवी अपने बेटे त्रिलोक सिंह को बस में बैठाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया.

त्रिलोक सिंह को दोपहर दिल्ली से जर्मनी के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. त्रिलोक सिंह के दो भाई पहले से ही जर्मनी में कुक की नौकरी करते हैं. त्रिलोक सिंह भी कुक की नौकरी के लिए जर्मनी जा रहा था. त्रिलोक सिंह अपने पीछे पिता, पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया. वहीं, टक्कर मारी वाले कार ड्राइवर का नाम मनीष कुमार है. वह बिलासपुर का रहने वाला है. मनीष कुमार अपने परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था. घटना के वक्त कार में मनीष सहित परिवार के 5 लोग बैठे थे.

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details