उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: रिस्पना पुल के पास ट्रक से टकराई कार, दुर्घटना CCTV में कैद - car collided with truck near rispana

जोगीवाला चौक के पास रिस्पना की ओर से आ रहे ट्रक को एक ऑल्टो कार ने गलत दिशा से ओवरटेक किया. इस दौरान कार ट्रक के बाईं ओर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई.

car-collided-with-truck-near-rispana-bridge-in-dehradun
रिस्पना पुल के पास ट्रक से टकराई कार

By

Published : Jun 11, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:32 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोगीवाला चौक के पास आज दोपहर एक कार ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कार सवारों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, ये दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

रिस्पना पुल के पास ट्रक से टकराई कार

आज दोपहर जोगीवाला चौक के पास रिस्पना की ओर से आ रहे ट्रक को एक ऑल्टो कार ने गलत दिशा से ओवरटेक किया. इस दौरान कार ट्रक के बाईं ओर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से कार को साइड लगाकर घायल कार चालक को अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें-लॉकडाउन में सहकारी समिति में दे दी नौकरी, अब हुए जांच के आदेश

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त कार में 3 लोग रोशन लाल, कुलदीप और विनोद सवार थे. तीनों को मामूली चोटें आई हैं. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दुर्घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details