उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी देहरादून मार्ग पर आग का गोला बनी कार, देखें खौफनाक वीडियो - Mussoorie Dehradun Road

मसूरी देहरादून मार्ग पर एक कार आग का गोला बन गई. इस दौरान कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि कार सवार मसूरी से लौट रहे थे, जो सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 6:30 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:07 AM IST

मसूरी देहरादून मार्ग पर कार में लगी आग

मसूरी:बीते देर शाम मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पानी वाले बैंड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. जिसमें सवार तीन महिला दो पुरुष और 4 बच्चे बाल-बाल बच गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार जलकर राख हो गई थी. लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

बताया जा रहा है कि कार सवार मसूरी से सहारनपुर लौट रहे थे, तभी मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी. कार की लपटें देख कार सवार बाहर निकल गए और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं कार को जलता देख सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाकर मसूरी पुलिस और फायर कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी.

आग लगने से कार जलकर हुई राख

पढ़ें-दोस्त से मर्सिडीज मांगकर दिल्ली से नैनीताल घूमने आया था युवक, कार जलकर हुई राख

कार स्वामी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, निवासी फतेहपुर ने बताया कि वह मसूरी घूमने के बाद परिवार संग वापस सहारनपुर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कार के बोनट से आग निकलने लगी. जिसके बाद उन्होंने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन एकाएक कार की आग तेजी से बढ़ने लगी. उन्होंने बताया कि सभी कार सवार सकुशल हैं. वहीं मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कार आग की चपेट में आने से पूरी तरीके से राख हो गई है. वहीं घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details