मसूरी:बीते देर शाम मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पानी वाले बैंड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. जिसमें सवार तीन महिला दो पुरुष और 4 बच्चे बाल-बाल बच गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार जलकर राख हो गई थी. लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि कार सवार मसूरी से सहारनपुर लौट रहे थे, तभी मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी. कार की लपटें देख कार सवार बाहर निकल गए और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं कार को जलता देख सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाकर मसूरी पुलिस और फायर कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी.