देहरादून:राजधानी में बीच-बाजार एक चलती कार में अचानक आग लगने से से हड़कंप मच गया. कार में सवार दो लोग समय रहते कार से बाहर निकल गये और अपनी जान बचाई. बाद में पता चला कि ये एक न्यूज़ एजेंसी की कार है.
शहर के बीचों-बीच मीडियाकर्मियों की चलती कार में लगी आग, बमुश्किल बचाई जान - dehradun fire news
देहरादून के बीच बाजार में एक चलती कार के एकाएक आग पकड़ने से आसपास हड़कंप मच गया. सड़क पर खड़ी कार में बड़ी तेज धुआं उठने से चारों तरफ का ट्रैफिक जाम हो गया. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. देखिए वीडियो...
उधर, घटना की सूचना पर तत्काल फायर सर्विस की टीम में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. यह घटना उस वक्त घटी जब एएनआई न्यूज एजेंसी की टीम कार में सवार होकर जैसे ही देहरादून के एश्ले हॉल की रेड लाइट पर रुके तभी देखते ही देखते कार के बोनट से जबरदस्त धुआं उठने लगा और कार ने आग पकड़ ली.
हालांकि, शहर के बीचों-बीच इस घटना के होने से आसपास के लोगों ने समय रहते कार पर पानी डालना शुरू किया. उधर, ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस की सूचना पर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.