ऋषिकेश: शिवपुरी के पास बीती रात एक कार में आग लग गई. हालांकि इस हादसे में कार सवार दोनों युवक सुरक्षित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार रुद्रप्रयाग से देहरादून की ओर जा रही थी, तभी शिवपुरी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे स्लैब से जा टकराई और उसमें आग लग गई. वहीं, देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया.
वहीं, पुलिस चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात दो युवक कार से रुद्रप्रयाग से देहरादून जा रहे थे. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हो रहे नाली निर्माण के लिए रखे स्लैब से टकराई गई. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषड़ थी कि कार पूरी घूम गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. अग्रवाल ने बताया कि कार में बैठे दो युवक सुरक्षित हैं. हालांकि इस दौरान दोनों युवकों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.
स्लैब से टक्कर के बाद कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक - Rishikesh accident
ऋषिकेश में शिवपुरी के पास बीती रात एक कार सड़क किनारे रखे स्लैब से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई. वहीं, कार सवार दो युवक सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
स्लैप से टकरा कर कार में लगी आग
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सक्रिय हैं 31 आपराधिक गैंग, 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल ने बताया कि कार की टक्कर के बाद टैंक में लीकेज हो गया. जिससे कार में आग लग गई. आसपास लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.