ऋषिकेश/हल्द्वानी:मुनी की रेती पुलिस ने कैलाश गेट चौकी क्षेत्र में वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन बैट्रियां भी बरामद की है. पुलिस के द्वारा तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मुनी की रेती थाना पुलिस ने वाहनों की बैटरी चोरी कर बेचने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. वही, पुलिस द्वारा बैटरी चोरी का खुलासा करने पर वाहन स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि दो दिन पहले एक ही रात को तीन वाहनों से बैटरी चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस ने एक पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कैलाश गेट पर चोरों को गिरफ्तार किया.