उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बैटरी चोर, रिकवरी सेल ने लौटाए 208 लोगों के फोन - Muni ki Reti police

ऋषिकेश में पुलिस ने वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी तलाश में पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी.

etv bharat
मुनि की रेती पुलिस शातिर बैटरी चोरों को किया पर्दाफाश

By

Published : Oct 11, 2020, 8:39 AM IST

ऋषिकेश/हल्द्वानी:मुनी की रेती पुलिस ने कैलाश गेट चौकी क्षेत्र में वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन बैट्रियां भी बरामद की है. पुलिस के द्वारा तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

मुनी की रेती थाना पुलिस ने वाहनों की बैटरी चोरी कर बेचने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. वही, पुलिस द्वारा बैटरी चोरी का खुलासा करने पर वाहन स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि दो दिन पहले एक ही रात को तीन वाहनों से बैटरी चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस ने एक पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कैलाश गेट पर चोरों को गिरफ्तार किया.

हल्द्वानी पुलिस ने मोबाइल किए रिकवर

जिले की पुलिस द्वारा बनाए गए मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. यही वजह है कि इस साल में अब तक 440 मोबाइल पुलिस ने रिकवर किए हैं. पुलिस को मोबाइल फोन खोने की लगभग 1200 शिकायतें मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज 22 लाख 53 हजार रुपए कीमत के 208 फोन लोगों को वापस किए. इस दौरान लोग काफी खुश दिखाई दिए.

एसपी राजीव मोहन ने बताया कि मोबाइल रिकवरी के लिए नैनीताल पुलिस ने अलग सेल बना हुआ है. लिहाजा लोगों के मोबाइल खोने और गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मोबाइल रिकवरी सेल बेहद एक्टिव तरीके से काम कर रहा है. जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढकर उन्हें वापस किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details