ऋषिकेशः तीर्थनगरी के श्यामपुर बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, टक्कर में कार और बाइक के परखच्चे उड़ गये.
बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में 4 घायल, दो की हालत गंभीर - उतराखंड न्यूज
बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में 4 घायल. बाइक सवार दो लोगं की हालत गंभीर. कार सवार मचा रहे थे हुड़दंग.
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम श्यामपुर बाईपास मार्ग पर आरटीओ ऑफिस के पास हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने ऋषिकेश से जा रही एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. आमने-सामने हुए इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, कार सवार में चार लोग सवार थे. जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार तेज गति से कार चला रहे थे. साथ ही बताया कि कार सवार हुड़दंग मचाते हुए आ रहे थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.