उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में 4 घायल, दो की हालत गंभीर - उतराखंड न्यूज

बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में 4 घायल. बाइक सवार दो लोगं की हालत गंभीर. कार सवार मचा रहे थे हुड़दंग.

car and bike collapsed

By

Published : Feb 18, 2019, 2:17 AM IST

Updated : Feb 18, 2019, 7:02 AM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी के श्यामपुर बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, टक्कर में कार और बाइक के परखच्चे उड़ गये.

कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत.


जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम श्यामपुर बाईपास मार्ग पर आरटीओ ऑफिस के पास हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने ऋषिकेश से जा रही एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. आमने-सामने हुए इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, कार सवार में चार लोग सवार थे. जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार तेज गति से कार चला रहे थे. साथ ही बताया कि कार सवार हुड़दंग मचाते हुए आ रहे थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 18, 2019, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details