देहरादूनः उत्तराखंड में आसमानी आफत कई लोगों की जिंदगी लील चुका है. मालदेवता के सरखेत में बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कई लोग काल कवलित हो गए. अभी भी कुछ लोगों की लापता होने की सूचना है. जिनकी तलाश जारी है. वहीं, आपदा प्रभावित सोडा सरोली क्षेत्र में एक कार पुल से नीचे गिर गई थी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Car Accident Injured Man Died) हो गई है. जबकि, बाकी लोगों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आपदा प्रभावित गांव सोडा सरोली में भारी बारिश से सौंग नदी के पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी. इसी रोड से रात के समय देहरादून निवासी सतेंद्र बुटोला कार से अपने पिता की अंत्येष्टि के लिए रुद्रप्रयाग की ओर से निकले. कार में उनकी पत्नी कृष्णा बुटोला, बेटा सार्थक और दो भाई देवेंद्र व पंकज बुटोला भी सवार थे, लेकिन उनकी कार हादसे का शिकार (Dehradun Car Accident) हो गई.