ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां नशे की हालत में कार सवार युवक ने कई वाहनों को टक्कर मारी. इतना ही नहीं चंद्रभागा पुल पर टायर फटने से कार बेकाबू होकर पलटने से भी बच गई.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में लेकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के मुताबिक युवक तपोवन से नशे की हालत में कार को लेकर निकला था.
इस दौरान चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. कई लोगों ने चालक का पीछा करने की कोशिश की, मगर रफ्तार तेज होने की वजह से कार चालक आंखों से ओझल हो गया. कुछ ही देर में चालक चंद्रभागा पुल के पास पहुंचा. जहां टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और पुल की रेलिंग से जा टकराई.
पढ़ें-गंगनहर में मिले सहारनपुर के 2 युवकों के शव, सेल्फी लेने के दौरान डूब गए थे
यदि रेलिंग नहीं होती तो कार पुल से नीचे भी गिर सकती थी. मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को कार से बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.