हैंड ब्रेक हटाते ही गहरी खाई में जा गिरी कार, ड्राइवर की हुई मौत - कार दुर्घटना में एक की मौतट
2019-02-05 19:56:03
हैंड ब्रेक हटाते ही गहरी खाई में जा गिरी कार, ड्राइवर की हुई मौत, अन्य लोगों की इस तरह से बची जान
ऋषिकेशःमुनि की रेती थाना क्षेत्र के बांसकटाल रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कार में पूरा परिवार सवार होकर ऋषिकेश जाने वाले थे, गनीमत ये रही कि घटना के समय अन्य लोग कार में नहीं बैठे थे. जिससे उनकी जान बच गई.
जानकारी के मुताबिक मुनि की रेती थाना क्षेत्र के गूलर चौकी से करीब 12 किलोमीटर दूर बांसकटाल रोड पर एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कमल सिंह अपने घर के पास सड़क पर खड़ी सेंट्रो कार में परिवार के साथ ऋषिकेश जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान चालक ने गाड़ी में बैठकर हैंड ब्रेक हटाए तो गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी. वहीं, मौके पाते ही चालक ने कार से छलांग लगा दी. जिसमें चालक के सिर पर गंभीर चोट आईं. परिजनों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतक का नाम कमल सिंह (75) है. वो मल्ली चमेली गांव के निवासी रहने वाला है. बताया जा रहा है कि घटना के समय चालक का परिवार कार में नहीं बैठ पाये पाये थे. जिससे उनकी जान बच गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.