उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः गहरी खाई में गिरी कार, 4 युवक गंभीर रूप से घायल - गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार

एलकेडी रोड बासाघाट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दो को किया हायर सेंटर रेफर.

गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार.

By

Published : Oct 8, 2019, 8:12 PM IST

मसूरी: देहरादून मार्ग एलकेडी रोड बासाघाट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. घटना में कार सवार 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मसूरी कम्युनिटी और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद 2 युवक की हालत गंभीर बताई और उनको देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया.

गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार.

मंगलवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. सूचना पर मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों युवकों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. ये युवक ओएनजीसी से ट्रैंकिग के लिए आए हुए थे. वहीं, दो घायलों को लंढौर कम्युनिटी अस्पताल भेजा गया और दो को मसूरी लंढौर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें:आस्था और चमत्कार का दरबार है मां चूड़ामणि का मंदिर, भक्तों की हर कामना होती है पूरी

मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला ने बताया कि प्रेमनगर से 4 युवक देहरादून से मसूरी घूमने के लिये आ रहे थे. अचानक बासाघाट के पास मोड पर कार अनिंयत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चारों युवकों में से 2 युवक गंभीर रूप घायल हो गए. दोनों गंभीर युवकों को मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साथ ही उन्होंने बताया कि चारों युवक राहुल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता (23 वर्ष), नितिन चौहान पुत्र हरीश चौहान (25 वर्ष), मनोज गुप्ता पुत्र गिरीश प्रसाद गुप्ता (26 वर्ष), पंकज भट्ट पुत्र गंगाधर भट्ट (25 वर्ष) निवासी शेरपुर सेलाकुई देहरादून के रहने वाले हैं. घटना की जांच की जा रही है. साथ ही घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details