मसूरीःदेहरादून-मसूरी रोड़ पर गज्जी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज किया गया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह देहरादून-मसूरी रोड़ पर नाग मंदिर के पास DL 8C AK 1971 नबंर की एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार चार पर्यटक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस के जवान एसआई सूरज कंडारी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल कर मसूरी सेंट मेरी अस्पताल पहुंचाया.