उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के कालरा स्वीट शॉप का भवन सील, विरोध में उतरे व्यापारी

प्रेमनगर की कालरा स्वीट शॉप के भवन के बेसमेंट और चौथी मंजिल को कैंट बोर्ड की टीम ने सील कर दिया. व्यापारी कैंट बोर्ड की इस कार्रवाई के विरोध में उतर आए.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 13, 2021, 6:55 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के प्रेमनगर की कालरा स्वीट शॉप में शुक्रवार को उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब अचानक कैंट बोर्ड की टीम शॉप के चार मंजिला भवन को सील करने पहुंच गई.

कैंट बोर्ड की टीम भवन को सील करने पहुंची तो स्थानीय व्यापारियों ने कैंट बोर्ड की टीम का विरोध किया. इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ ही सेना को जवानों को भी बुलाना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः BEO को पता भी नहीं और अटल उत्कृष्ट विद्यालय में आ गया घटिया फर्नीचर, जांच की मांग

ईटीवी भारत से बात करते हुए मौके पर मौजूद कैंट बोर्ड के जेई नवनीत क्षेत्री ने बताया कि दुकान मालिक की ओर से बिना नक्शा पास कराए 4 मंजिला भवन का निर्माण किया गया है. ऐसे में बोर्ड को लंबे समय से मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए टीम ने भवन के बेसमेंट और चौथे तल को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details