देहरादूनःप्रेमनगर बाजार में स्थित एक शराब की दुकान को कैंट बोर्ड के नियमों के मानक पूरा न करने पर सील किया गया है. इससे पहले कैंट बोर्ड की NOC न होने के चलते बोर्ड के CO ने सील करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद कैंट अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
शराब की दुकान पर एक्शन, NOC न होने के चलते किया गया सील - देशी शराब की दुकान
प्रेमनगर में एक शराब की दुकान को कैंट बोर्ड ने बोर्ड के नियम और शर्तों का पालन ना करने पर सील कर दिया है.
liquor shop seal
देहरादून कैंट बोर्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रेमनगर बाजार में संचालित हो रहे एक देसी शराब के ठेके को शुक्रवार को सील कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक कैंट बोर्ड से मिलने वाली NOC नियमों को पूरा नहीं किया जा रहा था.
इससे पहले कई सालों से कैंट बोर्ड क्षेत्र में संचालित होने वाली किसी भी सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकान को सील नहीं किया गया है. यह पहला मामला है, जब कैंट बोर्ड ने एनओसी को लेकर किसी शराब की दुकान को सील करने की कार्रवाई की है.