देहरादून: आखिरकार जिस बात की चर्चा 2 दिनों से हो रही थी, वैसा ही हुआ. कैंट बोर्ड के चुनाव फिलहाल रक्षा मंत्रालय ने स्थगित कर दिए हैं. इसके लिए बाकायदा रक्षा मंत्रालय के द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है. अब देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड के कैंट बोर्ड के चुनाव कब होंगे ? इसकी तारीख कुछ दिनों बाद सामने आ पाएगी, लेकिन इतना जरूर है कि प्रदेश की 9 कैंटों के प्रत्याशी इस खबर से झटका जरूर लगा है.
पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से छावनियों में चुनाव की तैयारियां हो रही थी. मतदाता सूची लगभग पूरी तैयार है और उम्मीदवार भी अपने समर्थन में जगह-जगह पहुंच रहे थे, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने एक झटके से सब की तैयारियों धरी की धरी रह गईं. उत्तराखंड में मौजूदा समय में 9 छावनी है, जिसमें 30 अप्रैल को चुनाव होने थे, लेकिन सभी पुरानी अधिसूचना को फिलहाल रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें:Ankita Bhandari Murder के तीनों आरोपी पहली बार हुए कोर्ट में पेश, महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन