उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: मार्ग चौड़ीकरण का छावनी परिषद उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास, लोगों को मिलेगी सहूलियत - Kalgi khatta pani motor road mussoorie

मसूरी छावनी परिषद के उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने लंबित कलगी खट्टा पानी मोटर सड़क निर्माण और चौड़ीकरण की स्वीकृति दिलाने के बाद मार्ग के पहले चरण के कार्य का शिलान्यास किया. वहीं, दूसरे फेस के कार्य को भी स्वीकृत मिल गई हैं. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Feb 4, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:07 AM IST

मसूरी:छावनी परिषद के उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने कलगी खट्टा पानी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. बादल प्रकाश ने लंबित कलगी खट्टा पानी मोटर सड़क निर्माण और चौड़ीकरण की स्वीकृति दिलाने के बाद मार्ग के पहले चरण के कार्य का शिलान्यास किया. वहीं, दूसरे फेस के कार्य को भी स्वीकृत मिल गई है. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है.

मार्ग चौड़ीकरण का छावनी परिषद उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.

लोगों का कहना है कि कलगी खट्टा पानी मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर जनता लगातार मांग कर रही थी, जिसको काफी समय के बाद छावनी परिषद उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मार्ग के बनने से करीब पांच हजार से ज्यादा की आबादी वाले कई गांव को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सड़क के बनने के बाद क्षेत्र के विकास के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित हो पाएगा. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि खट्टा पानी और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए. जिससे क्षेत्र में व्यवसाय के साथ रोजगार मिल सके.

छावनी परिषद के उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने कहा कि काफी समय से क्षेत्र की जनता कलगी खट्टा पानी मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रही थी. लेकिन तकनीकी कारणों के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा था और उनके द्वारा लगातार प्रयास कर इस सड़क निर्माण की स्वीकृति कराई गई. इसके पहले चरण का कार्य 9 लाख 96 हजार रुपए में पूरा होगा. वहीं, दो चरण के कार्य की वित्तीय स्वीकृत मिल गई है. जिसका कार्य पहले चरण के कार्य समाप्त होने के बाद शुरू किया जाएगा.

पढ़ें:महाकुंभ को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि छावनी परिषद उपाध्यक्ष बनने के बाद उनका एक ही मकसद था कि छावनी परिषद के संपूर्ण वार्डों का क्षेत्रीय सभासदों के साथ मिलकर विकास किया जाए. छावनी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details