देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में 1521 नए पदों की भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गई है. पूरे राज्य से 1 लाख 30 हजार 445 अभ्यर्थी का अगले चरण के लिए चयन हुआ. सबसे आगे बागेश्वर जिला रहा है. अब संभवत 27 जुलाई 2022 को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा दूसरे चरण में आये अभ्यर्थियों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. तत्पश्चात उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों का मेडिकल तीसरे चरण में पुलिस विभाग द्वारा कराया जाएगा.
बागेश्वर जिला सबसे आगे:पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रकिया में पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी. इसमें बागेश्वर जिला सबसे आगे रहा. यहां आवेदक करने वाले 87.95% अभ्यर्थियों ने पहले चरण में सफलता हासिल की. 1,521 पदों की भर्तियों के लिए पुलिस विभाग के पास 2 लाख 58 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन आया था.
पढ़ें-Agnipath Scheme: उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, पौड़ी में तैयारियां पूरी