उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 65 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, हरिद्वार में सबसे ज्यादा उम्मीदवार - Dehradun News

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर 101 नामांकन पत्र खरीदे गए और 65 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया है. इसमें हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, तो वहीं सबसे कम अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सिर्फ 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

लोकसभा चुनाव.

By

Published : Mar 26, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 11:22 AM IST

देहरादून: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में लोकसभा प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं. उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर 101 नामांकन पत्र खरीदे गए और 65 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया है. इसमें हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, तो वहीं सबसे कम अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सिर्फ 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


वहीं टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 31 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं और 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं. जिसमें से 8 नामांकन राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों और 7 नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा है.

  • भाजपा से माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भरा नामांकन.
  • सीपीआईएम से राजेंद्र पुरोहित ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय गोपाल मणि ने भरा नामांकन.
  • कांग्रेस से प्रीतम सिंह ने भरा नामांकन.
  • सर्व विकास पार्टी से गौतम सिंह ने भरा नामांकन.
  • उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी से संजय कुंडलियां ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय एडवोकेट ब्रह्मदेव झा ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय संजय गोयल ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय दौलत कुंवर ने भरा नामांकन.
  • बसपा से सत्यपाल सिंह ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी से जय प्रकाश उपाध्याय ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी डेमोक्रेटिक से अनुपंत ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय मधु शाह ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय सरदार खान ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय बृजभूषण कर्णवाल ने भरा नामांकन.

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 14 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं और 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए हैं. जिसमें से 5 नामांकन राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों और 7 नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा है.

  • निर्दलीय कैलाश शंकर त्रिवेदी ने भरा नामांकन.
  • भाजपा से प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय मुकेश सेमवाल ने भरा नामांकन.
  • कांग्रेस से मनीष खंडूड़ी ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय रामेंद्र सिंह भंडारी ने भर नामांकन.
  • निर्दलीय आनंदमनी दत्त जोशी ने भरा नामांकन.
  • जय जवान जय किसान पार्टी से राकेश रतूड़ी ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय भागवत प्रसाद ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय विनोद प्रसाद नौटियाल ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी डेमोक्रेटिक से दिलेन्द्र पाल सिंह ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय संत लाल ने भरा नामांकन.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 10 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं और 8 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए हैं. जिसमें से 6 नामांकन राजनीति पार्टी के प्रत्याशियों ने और 2 नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा है

  • निर्दलीय सज्जन लाल टम्टा ने भरा नामांकन.
  • बसपा से सुंदर धोनी ने भरा नामांकन.
  • भाजपा से अजय टम्टा ने भरा नामांकन.
  • कांग्रेस से प्रदीप टम्टा ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी डेमोक्रेटिक से द्रोपदी ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय चंद्र मोहन बेरी ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी से केएल आर्य ने भरा नामांकन.
  • उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से विमिला ने भरा नामांकन.

नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 19 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं और 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए हैं. जिसमें से 7 नामांकन राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने और 3 नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा है.

  • बसपा से नवनीत प्रकाश ने भरा नामांकन
  • भाकपा माले से कैलाश पांडे ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय प्रेम प्रसाद आर्य ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय अब्दुल वहीद ने भरा नामांकन.
  • भाजपा से अजय भट्ट ने भरा नामांकन.
  • कांग्रेस से हरीश रावत ने भरा नामांकन.
  • बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा ने भरा नामांकन.
  • राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से अशलम शाही ने भरा नामांकन.
  • रेपब्लिकेशन पार्टी ऑफ इंडिया से प्रमोद कुमार ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय सुकुमार विश्वास ने भरा नामांकन.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 27 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं और 20 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं. जिसमें से 13 नामांकन राजनीति पार्टी के प्रत्याशियों ने और 7 नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा है.

  • बसपा से अंतरिक्ष सैनी ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय शिशुपाल ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी डेमोक्रेटिक से त्रिवीरेंद्र सिंह रावत ने भरा नामांकन.
  • भाजपा से रमेश पोखरियाल ने भरा नामांकन.
  • कांग्रेस अंबरीष कुमार ने भरा नामांकन.
  • बहुजन मुक्ति पार्टी से भानपाल सिंह ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय ठाकुर मनीष सिंह ने भरा नामांकन.
  • प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से फुकरान अली ने भरा नामांकन.
  • भारतीय सर्वोदय पार्टी से नरेंद्र चौहान ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय प्रतिभा सैनी ने भरा नामांकन.
  • हिंदुस्तान निर्मल दल से रीनू ने भरा नामांकन.
  • मानव हित पार्टी से शिव कुमार कश्यप ने भरा नामांकन.
  • कांग्रेस से मनोज कुमार जैन ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय आदिल ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय बच्ची सिंह ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय धर्मेंद्र ने भरा नामांकन.
  • पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेट्स से ललित कुमार ने भरा नामांकन.
  • यूकेडी से सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने भरा नामांकन.
  • पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया से कृष्णा धर पांडे ने भरा नामांकन.
  • निर्दलीय भूषण लाल ने भरा नामांकन.
Last Updated : Mar 26, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details