उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

EVM खुलने से पहले नेता भगवान से लगा रहे पुकार, करदो बेड़ा पार! - निशंक पहुंचे मंदिर

कल सुबह लोकसभा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने जा रहा है, ऐसे में प्रत्याशियों को भगवान की याद आई है, प्रत्याशियों ने भगवान के दर पहुंचकर जीत की कामना की है.

मतगणना से पहले भगवान की शरण में प्रत्याशी

By

Published : May 22, 2019, 10:24 PM IST

हल्द्वानी/पौड़ी/हरिद्वारःकल लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे देश के सामने होंगे, रिजल्ट से पहले आमजनों के साथ-साथ नेताओं के भी दिल की धड़कन बढ़ गई हैं. ऐसे वक्त में सबसे पहला ध्यान भगवान का ही आता है तो नेता भी नतीजों से पहले भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. बुधवार को बीजेपी के अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल 'निंशक' और तीरथ सिंह रावत भगवान के दर जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

पढ़ें- सरकार और अधिकारियों पर भारी पड़े हरक, शुरू हुआ लालढांग-चिलरखाल मार्ग का काम

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट मतगणना से पहले हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और जीत की कामना की. वहीं, विपक्ष द्वारा ईवीएम पर उठाए जा रहे सवाल पर अजय भट्ट का कहना है कि विपक्ष हार मान चुका है और अपनी हार की जिम्मेदारी ईवीएम पर फोड़ रहा है, ऐसे में अब उनके सामने कुछ भी नहीं बचा है.

मतगणना से पहले भगवान की शरण में प्रत्याशी

गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत भी मतगणना से पहले मंदिर जाकर भगवान के दरबार में माथा टेका. पौड़ी के लक्ष्मी नारायण मंदिर, कंडोलिया और किंकालेश्वर मंदिर जाकर तीरथ सिंह रावत ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो हर शुभ काम से पहले पहले भगवान का आशीर्वाद लेते हैं.

इसी कड़ी में हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शिव की ससुराल कनखल स्थित दक्ष मंदिर और और शीतला माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की विधि विधान से पूजा-अर्चना की और जीत की कामना की.

इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी संभावित हार देख हताश और निराश है. जनता ने उन्हें नकार दिया है, इसलिए वह ईवीएम को लेकर हो हल्ला मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब परिणाम उनके पक्ष में जाते हैं तब तो ईवीएम सही होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details