उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहर का कार्य पूरा न होने से भड़के ग्रामीण, ठेकेदारों पर लगाए गंभीर आरोप

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी सिंचाईं विभाग की नहर बहती है. जिसमें बरसात के मौसम में बहाव तेज हो जाता है. खुली नहर होने के चलते कई लोग इसमें गिरकर अपनी जान भी गवां चुके हैं.

By

Published : Sep 12, 2019, 11:30 AM IST

प्रदर्शनकारी

डोइवाला: राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क से सटे कई गांवों से होकर गुजरने वाले नहर को अंडरग्राउंड करने की मांग मुखर होने लगी है. क्योंकि मॉनसून के सीजन में कई बच्चे और बुजुर्ग इस नहर की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में सरकार ने इस नहर को अंडरग्राउंड करने के लिए सिंचाईं विभाग को 16 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी थी. बावजूद इसके ठेकेदारों की बंदरबांट के चलते इस नहर का कार्य अधर में लटका हुआ है. लिहाजा, ग्रामीणों में इस कार्य के पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

पढ़ें:खुशखबरीः राज्य के 65,000 शिक्षकों को मिलेगा सातवां वेतनमान, शासनादेश जारी

मामला डोइवाला के अंतर्गत बुल्लावाला और झबरा क्षेत्र का है. जहां पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी सिंचाईं विभाग की नहर बहती है. जिसमें बरसात के मौसम में बहाव तेज हो जाता है. खुली नहर होने के चलते कई लोग इसमें गिरकर अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं, ग्रामीणों की मांग के बाद सरकार ने इस नहर को अंडरग्राउड करने के लिए 16 करोड़ रुपयों की मंजूरी भी दी थी. लेकिन कार्यदायी संस्था ने जिन ठेकेदारों को यह काम सौंपा है. उनके द्वारा अभी तक यह काम पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में ग्रामीणों ठेकदारों के प्रति भारी आक्रोश है.

नहर का कार्य पूरा न होने से भड़के ग्रामीण.

वहीं, इस मामले में पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह ने कहना है कि यह एक जनहित से जुड़ा मामला है. जबकि, कुछ ठेकेदार निजी स्वार्थों के चलते इस काम में रुकावट पैदा करने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय से इस नहर के भूतलीकरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details