उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 साल पूरे कर चुके युवा मतदाता बनने के लिए हो जाएं तैयार, यहां लगेंगे शिविर - Uttarakhand Election Commission

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया है कि 18 साल पूरे कर चुके युवा मतदाता बनने के लिए तैयार हो जाएं. मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं.

Dehradun Voter Camp
Dehradun Voter Camp

By

Published : Sep 2, 2021, 12:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड निर्वाचन आयोग राजधानी देहरादून के उन युवाओं को मौका देने जा रहा है जो 18 साल पूरे कर चुके हैं लेकिन अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं. साथ ही सभी बीएलओ द्वारा चेक लिस्ट के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा.

3 और 4 सितंबर:सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर दुर्गा मंदिर प्रेमनगर, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज मेहूवाला माफी, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर, राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक, कैंट विधानसभा क्षेत्र के जगदंबा प्रसाद नत्थूराम जूनियर हाईस्कूल पार्क रोड, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बालावाला में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

5 और 6 सितंबर:धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी ग्रान्ट, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के गढ़वाल जल संस्थान अजबपुर खुर्द, राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इन्टर कॉलेज खुडबुड़ा, कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के रोज माउन्ट स्कूल पार्क रोड, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्काई गाडन नत्थनपुर में शिविर आयोजित किये जाएंगे.

6 और 7 सितंबर: विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सभागार मसूरी, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय दिलाराम बाजार और सनातन धर्म स्कूल लंढौर बाजार मसूरी में शिविर लगाए जाएंगे.

पढ़ें- दलबीर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में उगाया 7 फीट 4.5 इंच ऊंचा धनिया का पौधा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

7 और 8 सितंबर: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीपनगर, राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के सैन्ट एग्नेंस हाईस्कूल (भोर का तारा) डोभालवाला, कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साधूराम इन्टर कॉलेज कांवली, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत घर नवादा, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राइमरी पाठशाला किताब घर कैमल बैंक रोड मसूरी में शिविर लगाया जाएगा.

9 और 10 सितंबर:धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सनातन धर्म इन्टर कॉलेज बन्नू, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुराम राय इन्टर कॉलेज नेहरू ग्राम, राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुनानक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला, कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय विद्यालय कांवली, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला सालावाला, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम हर्रावाला में शिविर आयोजित किया जाएगा.

10 और 11 सितंबर:विधानसभा धर्मपुर के राजकीय इन्टर कॉलेज लक्खीबाग, राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ संस्कृति महाविद्यालय प्रीतम रोड, कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर कांवली में शिविर लगाया जाएगा.

12 और 13 सितंबर:धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन (पंचायत घर) टाइटन रोड मोहब्बेवाला. रायपुर विधानसभा के क्षेत्र के पंचायत घर डांडा लखोंड में शिविर आयोजित किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details