उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए चलाया गया अभियान

कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बिना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकता है. यहीं कारण है कि अब प्रशासन ने लोगों को जागरुक करने के लिए खुद मोर्चा संभाला है. मसूरी में कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया गया.

Mussoorie
मसूरी में चलाया गया जागरूकता अभियान

By

Published : Apr 10, 2021, 7:30 PM IST

मसूरी:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. यहीं कारण है कि अब खुद प्रशासन को सड़कों पर उतरकर सख्ती करनी पड़ रही है. साथ ही प्रशासन की टीम लोगों की कोरोना के प्रति जागरुक भी कर रही है. ताकि कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके. मसूरी में भी शनिवार को एसडीएम के आदेश पर नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्टोरेंटों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया. वही, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस, नगर पालिका प्रशासन और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की गई.

मसूरी में चलाया गया जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें:मसूरी में 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि, खटीमा में पांच नर्सिंग स्टाफ समेत 10 संक्रमित

मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर शहर के रेस्टोंरेट में कोविड के नियमों का पालन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. शहर के सभी रेस्टोरेंट के मालिकों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर कोविड के नियमों का पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो चुका है, जिससे लोगों को बचाने के लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराना बेहद जरूरी है. इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं, अधिशासी अधिकारी ने शहर के व्यापारियों से भी आग्रह किया कि अपनी दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ न इकट्ठा होने दें. साथ ही खरीददारी करने आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराएं.

वहीं, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर विजय पाने के लिए सभी लोगों का सहयोग की जरूरी है. ऐसे में कोरोना के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर लोग जागरुक रहेंगे तो लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा ही नहीं होगी. नियमों का पालन करके ही कोरोना महामारी को खत्म किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details