देहरादून: प्रदेश में धोखाधड़ी के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए पुलिस इन दिनों अभियान धोखाधड़ी चला रही है. इसके तहत जिलों को ऐसे सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए कहा गया है जो पिछले लंबे समय से लंबित हैं. इसी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने अधिकारियों से बातचीत की और अब तक हुई प्रगति के बारे में जाना.
हरिद्वार जिला प्रशासन की हुई तारीफ: समीक्षा बैठक के दौरान सभी क्षेत्राधिकारियों से सर्किल के लिहाज से उनके क्षेत्र में 1 साल से ज्यादा लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली गई. अपर पुलिस महानिदेशक की तरफ से अधिकारियों को तथ्यात्मक रूप से मौजूदा मामलों के बारे में पूछा गया. यही नहीं रिपोर्ट सामने आने के बाद हरिद्वार जिले में इन मामलों को लेकर की गई कार्रवाई की तारीफ भी की गई. खास बात यह है कि अपर पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा करने के दौरान अधिकारियों को सभी मामलों की मॉनिटरिंग करने, साथी विवेचकों की खराब परफॉर्मेंस पर उनकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजे जाने के निर्देश भी दिए हैं.