उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान, 48 वाहनों के काटे चालान - 48 schools vehicles challan in dehradun

प्रवर्तन विभाग 11 अप्रैल से प्रदेश के चार जिले, देहरादून हरिद्वार टिहरी, उत्तरकाशी में स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चला रहा है. पहले दिन प्रवर्तन टीम द्वारा देहरादून जनपद में कुल 170 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें 48 वाहनों के चालान किए गए और नौ वाहन बंद किए. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा दो पहिया का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

School vehicles checking in dehradun
स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान.

By

Published : Apr 12, 2022, 9:51 AM IST

देहरादून:प्रदेश में स्कूलों के खुलते ही आरटीओ विभाग की ओर से स्कूल वैन की चेकिंग को लेकर एक सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी चार जिलों में चलाया जा रहा है. इस दौरान स्कूली वाहनों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है. वहीं अभियान के पहले दिन देहरादून में करीब 170 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें 48 वाहनों के चालान किये गए और 9 वाहनों को सीज किया गया.

प्रवर्तन विभाग 11 अप्रैल से प्रदेश के चार जिले, देहरादून हरिद्वार टिहरी, उत्तरकाशी में स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चला रहा है. पहले दिन प्रवर्तन टीम द्वारा देहरादून जनपद में कुल 170 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें 48 वाहनों के चालान किए गए और नौ वाहन बंद किए. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा दो पहिया का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. जिसमें 18 दोपहिया संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हुई.

देहरादून में स्कूली बच्चों द्वारा दोपहिया प्रयोग करने वालों के 5 चालान किए गए. प्रवर्तन टीम द्वारा विकासनगर 45 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें कुल सात वाहनों के चालान किए गए और चार वाहन बंद किए गए. वहीं, ऋषिकेश में 55 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 21 वाहनों के चालान किए गए और दो वाहन बंद किए गए. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा दोपहिया का प्रयोग करने वालों 13 दोपहिया संचालकों का चालान किया गया.

पढ़ें-कांग्रेस ने दिए युवाओं को कमान सौंपने के संकेत, जानिए अब क्यों मचा पार्टी में घमासान

आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कि आज से सात दिन का एक चेकिंग अभियान चल रहा है. यह चेकिंग अभियान चार जिले देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी में शुरू किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत देखा जा रहा है. स्कूल वैन के जितने भी दस्तावेज हो वह सब सही हो.,किसी भी हालत में वैन में ओवर लोडिंग नहीं होनी चाहिए और स्कूल वाहन संचालक द्वारा अभिभावकों से अतिरिक्त रुपए तो नहीं ले रहे हैं इसकी भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details