देहरादून: उत्तराखंड को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने की दिशा में राजधानी दून में 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला (Human Chain) का आयोजन किया गया. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देश के पहले ऐसे कार्यक्रम में लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का संदेश दिया. नगर निगम देहरादून की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग भी शामिल हुआ.
मानव श्रृंखला में न सिर्फ स्कूली बच्चे और अलग-अलग समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए बल्कि पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस विशाल मानव श्रृंखला का हिस्सा बने. इसमें पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिदेशक कानून अशोक कुमार, आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल ने भी हिस्सा लिया.
सचिवालय के समीप ईसी रोड पर पुलिस विभाग के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और सैकड़ों महिलाओं ने एकजुट मानव श्रृंखला में अपना सहयोग दिया.
इस मौके पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश देहरादून से एकजुट होकर प्लास्टिक के खिलाफ आंदोलित नजर आया है. प्लास्टिक आज धरती के लिए एक ऐसी बड़ी समस्या बन गया है, जिसके विषय में चिंतन कर राज्य के हर नागरिक को इसके खिलाफ आगे आना होगा.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान. वहीं, प्लास्टिक के खिलाफ इस आयोजन में प्रतिभाग कर रही महिलाओं का कहना था कि ब्रांडेड खाने-पीने की वस्तुएं, डब्बा बंद सामान में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ भी अब सरकार को प्रभावी ढंग से विचार करने की आवश्यकता है. सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ-साथ बाजार में तरह-तरह के प्लास्टिक आइटम इस्तेमाल होने से प्रदूषण को बड़े रूप में बढ़ावा मिल रहा है.
गौर हो कि ग्रीन दून-स्वच्छ दून-प्लास्टिक मुक्त देहरादून अभियान को लेकर मंगलवार (5 नवंबर) को शहर में 50 किलोमीटर कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्लास्टिक के खिलाफ एक स्वर में एकता का संदेश देते हुए देहरादून वासियों ने सड़कों पर ऐसा नजारा दिखाया जो इससे पहले देखने को नहीं मिला था.
पढे़ं- सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को कांग्रेस ने बताया ड्रामा, दाल पोषित योजना पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में पूरा शहर एकजुट होकर सड़कों पर आंदोलन के रूप में नजर आया. हरिद्वार-मियांवाला रोड से सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. मेयर सुनील उनियाल गामा संग शहर के मुख्य मार्गों पर आगे बढ़ते हुए सीएम ने प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की.
मियांवाला मुख्य मार्ग से लेकर राजपुर रोड, चकराता रोड, घंटाघर, हिमाचल रोड, दिल्ली-सहारनपुर रोड, आईएसबीटी सहित शहर के मुख्य मार्गों पर मानव श्रृंखला बनायी गई थी. सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के साथ सामाजिक संगठनों, स्कूली बच्चों सहित भारी संख्या में हर वर्ग के लोगों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर प्लास्टिक मुक्त देहरादून बनाने का आह्वान किया.