उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान, 100 का कटा चालान, 30 सीज - Dehradun RTO action

देहरादून में आरटीओ ने ने नियमों को ताक पर रखकर ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान शहरभर में टीमें लगाई गई. इस अभियान में 100 ई-रिक्शा चालकों का चालान किया गया. साथ ही 30 रिक्शा भी सीज किये गये.

Etv Bharat
देहरादून में ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान

By

Published : Jul 26, 2023, 9:23 PM IST

देहरादून: आरटीओ ने आज ऐसे ई रिक्शा संचालक जो कि नियमों को ताक पर रखकर ई-रिक्शा का संचालन कर रहे थे उन पर गाज गिराने का काम किया है. आरटीओ विभाग ने एक दिवसीय अभियान चलाकर देहरादून शहर के कई मुख्य मार्गों पर आरटीओ की 5 टीमें और 4 बाइक स्क्वाड तैनात किये. जिन्हें बिना लाइसेंस , बिना फिटनेस सर्टिफिकेट और बिना टैक्स जमा करने वाले संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस दौरान आरटीओ ने लगभग 100 ई रिक्शाओं के चालान किया. 30 ई रिक्शा सीज किये गये.

देहरादून शहर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आरटीओ विभाग ने कार्रवाई की है. आरटीओ विभाग का मानना है की देहरादून शहर और अन्य शहरों में भी ई-रिक्शा से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ई रिक्शा मुख्य मार्गों पर भी चलने शुरू हो चुके हैं. जिसके कारण अन्य ट्रांसपोर्ट के साथ भी ई-रिक्शा का विवाद होता हुआ नजर आ रहा है. जिसके लिए ई रिक्शा के लिए प्लान भी बनाया गया है,जो देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे शहरों में लागू किया जाएगा.

पढ़ें-Kargil Vijay Diwas 2023: ग्रेनेड के साथ खाई गोलियां, फिर भी नहीं टूटा हौसला, Tiger Hills पर उत्तराखंड के लाल ने दिखाया कमाल

आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया बिना लाइसेंस,बिना परमिट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चला रहे संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान शहर के अलग - अलग मार्गो पर चलाया गया. अभियान काफी हद तक सफल रहा. उन्होंने बताया विभाग को काफी समय से इसे लेकर शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने कहा आज इस अभियान के तहत हमने पहले से अधिक टीमें लगाई हैं. उन्होंने कहा नियमों को ताक पर रखने वाले संचालकों पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details