देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. सबसे ज्यादा कहर रुड़की में देखने को मिल रहा है. यहां गाधारोना गांव में 40 से ज्यादा लोगों में डेंगूकी पुष्टि हुई है. देहरादून की बात करें तो नगर निगम का कहना है कि जिले में मात्र 5 डेंगू के मरीज मिले हैं, लेकिन अन्य जिलों से मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. देहरादून में नगर निगम की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए शहर भर में छिड़काव व फॉगिंग की जा रही है. इन सबके बीच आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की और बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए.
देहरादून जिले में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव और फॉगिग की जा रही है. विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए हैं. जिन्हें टीमों ने नष्ट किया. इस साल अभी तक देहरादून जिले में 9,77,120 आबादी के अंतर्गत 1,98,267 घरों का सर्वे किया गया. जिसमें से 9,144 घरों में मच्छर के लार्वा पाये गये. जिन्हें टीम ने नष्ट करने का काम किया. स्वास्थ्य कर्मियों और नगर निगम की ओर से क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस साल अभी तक देहरादून जिले में कुल 88 डेंगू मरीज पाए गए हैं.
देहरादून में डेंगू के खिलाफ अभियान. ये भी पढ़ेंःरुड़की के गाधारोना गांव में डेंगू का डंक, 40 मरीजों में हुई पुष्टि
मेयर का दावा देहरादून में मिले मात्र 5 डेंगू मरीजःमेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि डेंगू के पांच मामले सामने आए हैं, जो अन्य मामले यहां से सामने आ रहे हैं, वो अन्य जिलों के हैं. अन्य जिलों के मरीज देहरादून के अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद डेंगू से लोगों में दहशत है. उसके लिए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक की गई. बैठक में एक कार्य योजना बनाई गई है. जहां-जहां डेंगू मरीज आ रहे हैं और जहां लार्वा मिल रहे हैं, वहां के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाकर फॉगिंग की जाएगी और लार्वा को भी नष्ट किया जाएगा. साथ ही बताया कि बुधवार शाम को चार बजे से अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान 100 मशीनों के जरिये चलाया जाएगा.
डेंगू फैलने से ऐसे रोकेंःबरसात के दौरान घरों में पानी जमा न होने दें. कूलर से समय-समय पर पानी निकालते रहें. गमलों में पानी इकट्ठा न होने दें. टायर में पानी जमा न होने दें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें. पूरे बाजू वाले कपड़े पहनें. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ेंःकोरोना के बाद अब डेंगू से लड़ाई, ड्रोन से होगा लार्वा पर अटैक
डेंगू के लक्षणःबता दें कि डेंगू और मलेरिया दोनों ही मादा मच्छर के काटने से होते हैं. डेंगू एक तरह का वायरस है, जो एडीस नाम की मादा मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत होती है. इसके साथ ही डेंगू के शिकार व्यक्ति के खून में मौजूद प्लेटलेट्स भी तेजी से कम होने लगते हैं.