उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: डेंगू के खिलाफ चलाया गया अभियान, DM ने 12 दुकानदारों का किया चालान

डेंगू के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत डीएम आशीष श्रीवास्तव ने निरंजनपुर मंडी परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम प्रशासन और मंडी सचिव मौजूद रहे. 12 दुकानदारों के खिलाफ नालियों में गंदगी फैलाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

dehradun
देहरादून डीएम

By

Published : Jul 18, 2020, 10:40 PM IST

देहरादून: डेंगू के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने मंडी परिसर निरंजनपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी परिसर में नालियां चोक पाये जाने पर मंडी दुकानदारों को फटकार लगाई. जिन 12 दुकानदारों के कारण नालियां चोक थी, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम द्वारा पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने नगर निगम की टीम और मंडी सचिव के साथ डेंगू के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडी में 12 दुकानों के कारण नालियां जाम पाई गईं. जिलाधिकारी ने नालियों को देखकर नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को निर्देशित किया. जिलाधिकारी के आदेश पर 12 दुकानदारों को नाले में गंदगी फैलाने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश मंडी सचिव को दिए.

पढ़ें:सितारगंज: कंपनी की ओर से पुलिस कर्मियों को बांटी गई पीपीई किट

वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 12 दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा 5-5 हजार रुपए का चालान किया गया है. साथ ही दुकानों में रखे पानी के ड्रम भी जब्त किये गए. उन्होंने चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी की दुकान के आस-पास गंदगी, ठहरा हुआ पानी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details