उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला की जनता के लिए सीएम ने खोला कैंप कार्यालय, सुनी जाएंगी शिकायतें

डोइवाला में आम जनता की समस्याओं और शिकायतों की समाधान करने के लिए कैंप कार्यालय खोला गया है. अब जनता को अपने कार्यों के लिए विधानसभा और सचिवालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

बीजेपी कैंप कार्यालय.

By

Published : Apr 17, 2019, 3:39 PM IST

डोईवालाःडोईवाला की जनता को अपने कार्यों के लिए विधानसभा और सचिवालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आम जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर डोईवाला में कैंप कार्यालय खोला गया है. कैंप कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री के बड़े भाई वीरेंद्र रावत ने किया. वहीं, अब स्थानीय जनता की समस्याओं का समाधान इस कैंप कार्यालय से हो सकेगा.


वीरेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की विधानसभा होने के बावजूद कोई भी कार्यालय डोईवाला क्षेत्र में नहीं था. जहां पर आम जनता अपनी समस्या और शिकायतों को रख सके. इसे देखते हुए यहां पर कैंप कार्यालय खोला गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान इस कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा. इस कार्यालय में सरकार के प्रतिनिधि और बीजेपी के पदाधिकारी बैठेंगे. जो भी क्षेत्र की समस्या उनके सामने आएंगी, वो संबंधित अधिकारियों के समक्ष रख कर दूर करने का प्रयास करेंगे.

जानकारी देते सरकार प्रतिनिधि वीरेंद्र रावत और बीजेपी के जिला मंत्री दिनेश सजवाण.

ये भी पढ़ेंःअज्ञात बीमारी की चपेट में देवभूवि का विश्व प्रसिद्ध गांव, ग्रामीणों में दिख रहे अजीब से लक्षण


वहीं, बीजेपी के जिला मंत्री दिनेश सजवाण ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर डोईवाला तहसील के पास यह कैंप कार्यालय खोला गया है. क्षेत्र की जनता को राहत मिलने के साथ लाभ भी मिलेगी. अब लोगों को अपने कार्यों के लिये मुख्यमंत्री के पास जाने जरूरत नहीं पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details