उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगले यात्रा सीजन में सभी हेलीपैड और हेलीपोर्ट पर लगाये जाएंगे कैमरे, बैठक में लिए गए अहम फैसले - बैठक में लिए गए अहम फैसले

उत्तराखंड में हेली सेवा के विस्तार और आगामी यात्रा सीजन में यात्रियों को अच्छी सुविधा को लेकर सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर (Secretary Civil Aviation Dilip Jawalkar) की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation) की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले सीजन में प्रत्येक हेलीपैड/हेलीपोर्ट पर कैमरे (Cameras installed on helipad and heliport) लगाये जायेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 7:46 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हेली सेवा के विस्तार और आगामी यात्रा सीजन में यात्रियों को अच्छी सुविधा को लेकर सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर (Secretary Civil Aviation Dilip Jawalkar) की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation) की बैठक हुई. बैठक में यूकाडा के अधिकारियों एवं हेली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में हेलीकॉप्टर एवं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न सुझाव लिए गए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले यात्रा सीजन में प्रत्येक हेलीपैड/हेलीपोर्ट पर कैमरे (Cameras installed on helipad and heliport) लगाये जायेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से मौसम विभाग के द्वारा केदारनाथ में हेली सेवा के (Kedarnath Heli Service) लिए सब स्टेशन लगाये जाने व केदार वैली में विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाते हुए उनको नेटवर्क के माध्यम से वास्तविक समय की सूचना देने के संबंध में सहमति प्राप्त की जानी है. इसके लिए डीजीसीए से तकनीकी सलाह लेते हुए उनका मूल्यांकन अगले यात्रा सीजन से पूर्व करने का निर्णय लिया गया. हेलीपैड की सुरक्षा के लिए केदारनाथ में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को लाने का निर्णय लिया गया है.

बैठक लेते सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर
पढ़ें- केदारघाटी में पर्वतीय शैली में बनेगा मिनी एयरपोर्ट, उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर

इसी तरह से अग्निश्मन की व्यवस्था भी प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया गया. देहरादून-केदारनाथ-बदरीनाथ के मध्य डायरेक्ट शटल सेवा चलाने का ऑफर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा दिया जायेगा. साथ ही ऑपरेटर जो सेवा चलाये जाने के लिए इच्छुक है वो आवेदन कर सकते हैं. डीजीसीए से यदि यह रूट स्वीकृत हो जाता है तो यात्रियों को सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ एवं बदरीनाथ जाने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.

बैठक में टिकट बुकिंग में आने वाली समस्याओं एवं ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों के मद्देनजर हेलीकॉप्टर कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कस्टमर केयर सॉफ्टवेयर चलाने का अनुरोध किया गया. जिसे स्वीकार करते हुए सचिव नागरिक उड्डयन द्वारा यूकाडा को इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. ब्लैक मार्केटिंग को अगले यात्रा सीजन में सख्ती से रोका जायेगा. इसके लिए बुकिंग पोर्टल में आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगले यात्रा सीजन में प्रत्येक हेलीपैड/हेलीपोर्ट पर कैमरे लगाये जायेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड के मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, ऋषिकेश में होगी तैनाती

यूकाडा एवं जीएमवीएन के स्टाफ द्वारा टिकट पर पहचान पत्र का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जायेगा. सचिव नागरिक उड्डयन द्वारा सहस्त्रधारा में निर्माणाधीन 500 सिटिंग क्षमता के अत्याधुनिक हेलीड्रोम का निरीक्षण किया गया एवं यह कार्य अगले यात्रा सीजन से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये अंतर्राष्ट्रीय मानकों का यह हेलीड्रोम अत्याधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है. बैठक के दौरान सभी ऑपरेटरों द्वारा अत्यधिक वीआईपी आवागमन के चलते टिकटिंग व संचालन में हो रही असुविधा से यूकाडा के अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

यूकाडा के स्तर इस वर्ष देहरादून से बदरीनाथ, देहरादून से केदारनाथ, केदारनाथ वैली से बदरीनाथ, गौचर से केदारनाथ इत्यादि अतिरिक्त रूट यात्रा के दौरान संचालित करने का प्रस्ताव किया गया है. इस संबंध में यूकाडा अपने स्तर से प्रस्ताव का परीक्षण कर शासन को यथासमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. बैठक में बताया गया कि इस बार लगभग 1,36,646 लोगों द्वारा हेली सेवा के माध्यम से यात्रा की. यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत सभी हेली ऑपरेटरों को अपने-अपने हेलीपैड पर इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के भी निर्देश सचिव नागरिक उड्डयन द्वारा दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details