देहरादून: विधानसभा सत्र के दौरान कैग की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई तो सबसे ज्यादा चर्चा उत्तराखंड के वित्तीय हालातों पर हुई. दरअसल, रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड सरकार कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज ले रही है.
रिपोर्ट सामने आने के बाद सवाल उठे कि क्या उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है? इसी चर्चा पर विराम लगाने के लिए खुद मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने इसका जवाब दिया है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के वित्तीय हालात स्थिर है और कर्ज लेना राज्य सरकार की सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि इससे यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाना चाहिए कि उत्तराखंड के विद्यालयों में किसी तरह की कोई खराबी आ गई है.