देहरादूनःउत्तराखंड में कैग की रिपोर्ट हमेशा से ही सरकारों के लिए मुसीबत खड़ी करती रही है. इस बार भी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक यानी कैग की रिपोर्ट सदन में रखी गई. जिसमें 31 मार्च 2022 तक के राज्य के वित्त पर लेखा परीक्षा प्रतिवेदन दिया गया. कैग की रिपोर्ट में उपयोगिता प्रमाण पत्र का प्रस्तुतीकरण देते हुए 321 उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा न करने की बात भी रखी गई. इसके तहत 1,390.008 करोड़ की धनराशि के प्रमाण पत्र 2022 तक नहीं दिए गए. साल 2021-22 में 274 उपयोगिता प्रमाण पत्र विभागों ने नहीं दिए. जिसमें 984.40 करोड़ की धनराशि का हिसाब नहीं आ पाया.
कैग की रिपोर्ट में पेज नंबर 128 पर आहरण एवं वितरण अधिकारी की ओर से अपने ही बैंक खाते में धन हस्तांतरित करने की भी जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि 10,717.43 करोड़ की धनराशि DDO या आहरण एवं वितरण अधिकारियों के बैंक खातों और कार्यदायी संस्थाओं के खातों में थी. रिपोर्ट में लिखा गया इतनी बड़ी राशि के अंतिम उपयोग के आश्वासन के अभाव में खर्च की गई राशि को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आहरण और वितरण अधिकारियों ने खुद के खाते में 2,464.59 करोड़ रुपए, जबकि कार्यदायी संस्थाओं को 82,252.84 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए. इस तरह रिपोर्ट में अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर संदेह जाहिर किया गया है.
ये भी पढ़ेंःCAG की रिपोर्ट में खुली लापरवाह विभागों की पोल, इन्होंने डुबोई सरकार की लुटिया
वित्त से जुड़ा एक और गंभीर मामला विभिन्न सरकारों की ओर से बिना विधानसभा की मंजूरी के बजट खर्च करने से जुड़ा है. इसमें कहा गया कि 47,758 करोड़ रुपए की धनराशि सरकारों ने विधानसभा में पास किए बिना ही खर्च कर दी. हालांकि, इसके लिए भी नियमों में प्रावधान है, लेकिन बाद में ऐसे बजट को विधानसभा से अनुमोदित करवाया जाता है, लेकिन इन मामलों में सरकारों की ओर से बाद में भी अनुमोदन नहीं लिया गया. कैग की रिपोर्ट के अनुसार साल 2005-06 से लेकर 2021-22 तक एक बड़े बजट को व्यय करने के बावजूद उसके लिए मंजूरी नहीं ली गई.
सरकार ने दिया ये जवाबःवहीं, सरकार की तरफ से अब विधानसभा में बिना अनुमोदन के 47,758 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का जवाब दिया गया है. जिसमें 47,758.16 करोड़ रुपए व्ययाधिक्य, खाद्य पूंजीगत मद में 18,803.23 करोड़ की धनराशि दर्शायी गई है, जो कुल धनराशि का करीब 39.37 फीसदी है. यह भी 'एकाउंटिंग कन्वेंशन' से संबंधित है. सरकार का कहना है कि महालेखाकार की ओर से सकल आधार पर गणना की गई है. जबकि, राज्य सरकार की ओर से निवल आधार पर बजट प्रावधान किया जाता रहा है, जो अब महालेखाकार के परामर्श के अनुरूप किया जाने लगा है.